मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 26, 2024 7:29 अपराह्न

printer

रांची और पलामू समेत नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राजधानी रांची और पलामू समेत नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना है। इसके साथ ही वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गयी है। मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 28 जून को पलामू प्रमंडल के अलावा रांची और आसपास के कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 29 जून को भी संताल के साथ-साथ राजधानी और आसपास में भारी बारिश का अनुमान है।

 

मौसम केंद्र ने राजधानी में एक जुलाई तक बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। उधरकोडरमा जिले के तिलैया बस्ती गौतम बुद्ध नगर में आज आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई।