मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राजधानी रांची और पलामू समेत नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना है। इसके साथ ही वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गयी है। मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 28 जून को पलामू प्रमंडल के अलावा रांची और आसपास के कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 29 जून को भी संताल के साथ-साथ राजधानी और आसपास में भारी बारिश का अनुमान है।
मौसम केंद्र ने राजधानी में एक जुलाई तक बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। उधर, कोडरमा जिले के तिलैया बस्ती गौतम बुद्ध नगर में आज आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई।