रांची के नयासराय स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान आईआईएम ने शनिवार को 13वां दीक्षांत समारोह मनाया। इस मौके पर टाटा प्ले लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ हरित नागपाल ने बतौर मुख्य अतिथि दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। समारोह में आईआईएम रांची के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष प्रवीण शंकर पंड्याए आईआईएम रांची के निदेशक प्रोफेसर दीपक कुमार श्रीवास्तवए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्यए संकायए कर्मचारी और आईआईएम के स्नातक विद्यार्थी उपस्थित थे।
Site Admin | अप्रैल 7, 2024 5:44 अपराह्न
रांची: आईआईएम ने अपना 13वां दीक्षांत समारोह मनाया
