मेकॉन, रांची अब देश में खनिज भंडारों की भी खोज करेगा। केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने देश- विदेश में खनन को लेकर कंसलटेंसी एजेंसी के तौर पर काम करने वाले मेकॉन को सरकारी अन्वेषण एजेंसी के रूप में अधिसूचित किया है। खनिजों की खोज करने का लाइसेंस मिलने मिलने के साथ इसे कच्चे इस्पात विस्तार के लिए खरीद और अनुबंध इंजीनियरिंग सेवाओं को मिल चुका है
Site Admin | मार्च 23, 2024 3:42 अपराह्न
रांची अब देश में खनिज भंडारों की भी खोज करेगा
