खूंटी और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रांची जिले के बुंडू, तमाड़, चान्हो, मांडर, बेड़ो, इटकी और लापुंग प्रखंड में ग्यारह से तेरह मई को मतदान समाप्ति तक ड्राई-डे घोषित किया गया है। रांची के उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
Site Admin | मई 4, 2024 7:21 अपराह्न
रांंची में 11-13 मई तक ड्राई-डे
