मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 17, 2025 2:00 अपराह्न

printer

रसायन और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र के विकास के लिए एकदिवसीय मंथन शिविर आज नई दिल्ली में

भारतीय रसायन और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र के दीर्घकालिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय मंथन शिविर आज नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राजस्व, डीपीआईआईटी, फार्मास्युटिकल्स, कौशल विकास और उद्यमिता सहित विभिन्न विभागों और मंत्रालयों के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं।

 

इस अवसर पर रसायन और पेट्रोकेमिकल्स सचिव श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा ने कहा कि विचार-विमर्श छह प्रमुख विषयों अवसंरचना विकास, स्थिरता, रीसाइक्लिंग और परिपथीय अर्थव्यवस्था, व्यापार सुधारात्मक उपाय, विकसित भारत की दिशा में विनिर्माण को प्रोत्साहन, कुशल कार्यबल और प्रशिक्षणऔर भविष्य के लिए तैयार प्लास्टिक उद्योग का रोडमैप पर केंद्रित रहेगा।