प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर काशी समेत देश से जुड़ी 6,100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के रूट के संपर्क मार्ग बंद रहेंगे। साथ ही सर्विलांस ड्रोन से निगरानी की जायेगी।
प्रधानमंत्री जी के कल आगमन को लेकर के पुलिस ने सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम किये हैं। कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था यहां पर की गई है, एक तरफ जहां एसपीजी के जवान तैनात रहेंगे, उसके बाद हमारा पुलिस का घेरा रहेगा, जिसमें लगभग पचास आईपीएस अफसर यहां पर लगाये जा रहे हैं और करीब आठ से नौ हजार के आसपास पुलिसकर्मी इसमें तैनात रहेंगे।
एटीएस के माध्यम से हम लोग चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगे। ट्रैफिक की इस तरह से व्यवस्था की गई है कि जो रैली में लोग आ रहे हैं उनको दो सौ मीटर से ज्यादा न चलना पड़े, डायवर्जन भी इस प्रकार से ट्रैफिक किये गये हैं कि आम नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे में आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय, वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पुनर्विकास के दूसरे और तीसरे चरण का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को दीपावली की सौगात देने के लिए 20 अक्टूबर को वाराणसी पहुंचेंगे। अपने सांसद का ग्रैंड वेलकम करने के लिए काशी तैयार है। तीसरी बार वाराणसी से सांसद और प्रधानमंत्री बनने के बाद काशी को पीएम मोदी विकास की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें वाराणसी की 380.13 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और 2874.17 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास होगा।
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन से रोजगार, आवास, विमानन जैसी कई सुविधाओं का लोकार्पण करके जनता को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण व नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखेंगे। वह आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय को आमजन के लिए लोकार्पित करेंगे और सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 20 हजार से अधिक लोगों से संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री की अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी।