मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 18, 2024 1:07 अपराह्न

printer

रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

भारत के दिग्‍गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्‍होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के तुरंत बाद यह घोषणा की। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही श्रृंखला के पहले तीन टेस्ट में से केवल एक में भाग लिया, जिसमें उन्‍होंने एडिलेड टेस्‍ट में 53 रन देकर एक विकेट हासिल किया था।

   

अश्विन भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 6 नवंबर, 2011 को दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया। अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए। उनके नाम टेस्‍ट क्रिकेट में छह शतक और 14 अर्धशतक भी हैं।

   

अश्विन ने भारत के लिए 116 वनडे मैच में 156 और 65 टी-20 मैच में 72 विकेट हासिल किए हैं।