मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 24, 2024 5:56 अपराह्न

printer

रबी विपणन मौसम 2024-25 में गेहूं की खरीद देश के प्रमुख राज्‍यों में सुचारू रूप से जारी

रबी विपणन मौसम 2024-25 में गेहूं की खरीद देश के प्रमुख राज्‍यों में सुचारू रूप से की जा रही है। पिछले वर्ष 262 दशमलव शून्‍य दो लाख मीट्रिक टन खरीद की तुलना में इस वर्ष अब तक 262 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

 उपभोक्‍ता मामलों, खाद्य और गेहूं वितरण विभाग ने बताया कि 59 हजार 715 करोड रूपये के कुल न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य से रबी विपणन मौसम में कुल 22 लाख 31 हजार किसान लाभान्वित हुए हैं। गेहूं की अधिक खरीद पांच राज्‍यों पंजाब, हरियाणा, मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान और उत्‍तरप्रदेश से की गई है।

चावल की खरीद भी सुचारू रूप से चल रही है। एक लाख 60 हजार करोड़ रुपये के कुल न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य से 98 लाख 26 हजार किसानों से अब तक सीधी 728 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद कर ली गई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला