दिसम्बर 30, 2024 8:21 अपराह्न

printer

रबी फसलों की बुवाई के क्षेत्र की प्रगति: कृषि मंत्रालय

सरकार ने आज बताया कि अभी तक छह सौ 14 लाख हेक्‍टेयर क्षेत्र में रबी की फसलें बोई जा चुकी हैं। कृषि मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि 319 लाख हेक्‍टेयर क्षेत्र में गेंहू की बुवाई की गई है जबकि पिछले साल 313 लाख हैक्‍टेयर में बुवाई की गई थी। कृषि और किसान कल्‍याण मंत्रालय ने रबी फसलों की बुवाई के क्षेत्र की प्रगति के बारे में विवरण जारी किया। एक सौ 36 लाख हेक्‍टेयर से अधिक क्षेत्र में दालों की खेती की गई है जबकि 48 लाख 55 हजार हेक्‍टेयर क्षेत्र में मोटा अनाज बोया गया है। 96 लाख हेक्‍टेयर से अधिक क्षेत्र में तिलहन की बुवाई हुई है।