विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि भारत के प्रति दुनिया की अवधारणा में बदलाव आया है। 8वें इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि पिछले दशक में एक बड़ा परिवर्तन देखा गया है और अब भारत में व्यापार करना काफी सुगम माना जाता है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया आकांक्षा से दृढ़ता में परिवर्तित हो चुका है।
डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि भारत जब अपनी सामाजिक-आर्थिक योजनाओं या डिजिटल लेन-देन के व्यापक प्रभाव की बात करता है तो दुनिया उसपर ध्यान देती है। विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले दशक की उपलब्धियां वैश्विक मानकों से भी बेहतर रही है। उन्होंने कहा कि भारत की डिजिटल प्रौद्योगिकी बेहद प्रभावशाली रही है।