रतलाम में महालक्ष्मी का मंदिर इस बार करीब पौने पांच करोड़ में सजाया गया है । यह देश का यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहाँ दीपावली पर आम लोगों से प्राप्त करोड़ों रुपए के साथ ही आभूषणों से सजावट की जाती है।
इस बार करीब 1 करोड़ 47 लाख रुपए के नोट और करीब 3 करोड़ से ज्यादा के सोने, चांदी के आभूषण हैं। देशी-विदेशी मुद्रा और आभूषणों के साथ माता के दर्शन के लिए लोग पंहुचने लगे हैं।
बताया जाता है कि रियासत काल में माता के श्रृंगार के लिए आभूषण दिए जाते थे, जो दीपावली के बाद ही वापस लिए जाते थे। इसी परंपरा को आज भी निभाया जा रहा है।