रतलाम जिले में शारदीय नवरात्र का उत्सव पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
बजाना की पहाड़ियों पर स्थित मां गढ़कनखाई मंदिर, चंबल नदी के बीच विराजी आलोट में माता जोगनिया और सात रूंडा पहाड़ी पर विराजित कवलका माता मंदिर में भी भक्तों की भीड़ लग रही है।