अक्टूबर 10, 2024 12:40 अपराह्न

printer

रतन टाटा के निधन पर महाराष्‍ट्र सरकार ने घोषित किया राजकीय शोक

जाने-माने उद्योगपति और समाजसेवी रतन टाटा के अंतिम दर्शनों के लिए मुम्‍बई के राष्‍ट्रीय प्रदर्शन कला केन्‍द्र में लोगों का तांता लगा हुआ है। उनका 86 वर्ष की उम्र में कल मुम्‍बई के एक अस्‍पताल में निधन हो गया था।

   

उनका पार्थिव शरीर शाम साढ़े चार बजे तक राष्‍ट्रीय प्रदर्शन कला केन्‍द्र में रखा जाएगा। वरली स्थित शमशान घाट पर शाम को उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा। इसे देखते हुए क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है।

   

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और अन्‍य विशिष्‍ट व्‍यक्तियों ने श्री रतन टाटा के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। प्रधानमंत्री ने रतन टाटा के छोटे भाई नवल टाटा से बात की है। केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह केन्‍द्र सरकार की ओर से उनके अंतिम संस्‍कार में शामिल होंगे।

   

महाराष्‍ट्र सरकार ने उनके सम्‍मान में आज राजकीय शोक की घोषणा की है। आज निर्धारित सभी सरकारी कार्यक्रम भी रद्द कर दिये गये हैं।