मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 16, 2025 10:15 अपराह्न

printer

रक्षा साइबर एजेंसी ने राष्ट्रीय स्तर पर साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए साइबर सुरक्षा अभ्यास की शुरूआत की

 

रक्षा साइबर एजेंसी ने आज राष्ट्रीय स्तर पर साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए साइबर सुरक्षा अभ्यास की शुरूआत की। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर की एजेंसियों और रक्षा क्षेत्र के सौ से अधिक हितधारकों भाग ले रहे हैं। यह अभ्यास वास्तविक साइबर खतरों का अनुकरण करने, सुरक्षित प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने और प्रतिभागियों के विश्लेषणात्मक और रक्षात्मक साइबर कौशल को एक तेज़-गति वाले, गेमिफाइड वातावरण में परखने के लिए तैयार किया गया है। यह अभ्यास इस महीने की 27 तारीख तक जारी रहेगा। रक्षा साइबर एजेंसी, इस तरह के अभ्यासों का नियमित रूप से आयोजन करने की योजना बना रही है, ताकि सदैव तत्‍पर रहते हुए सभी स्तरों पर सुरक्षा-प्रथम संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके।