मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 21, 2024 1:19 अपराह्न

printer

रक्षा सहयोग को सशक्‍त बनाने के लिए यूएई की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी

भारत के नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी संयुक्‍त अरब अमीरात और भारत के बीच रक्षा सहयोग को सशक्‍त बनाने के लिए आज संयुक्‍त अरब अमीरात की चार दिन की यात्रा पर रवाना हुए। इस यात्रा के दौरान वे संयुक्‍त अरब अमीरात नौसैनिक बलों के कमांडर रियर एडमिरल पायलट सईद बिन हमदान अल नाह्यान और वहां के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

 

श्री त्रिपाठी संयुक्‍त अरब अमीरात के नेशनल डिफेंस कॉलेज भी जाएंगे, जहां वे प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्‍य भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय समुद्री संबंधों को सशक्‍त बनाना तथा सभी क्षेत्रों में व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ करने के साथ रक्षा सहयोग को बढ़ाना है। नौसेना प्रमुख की इस यात्रा का उद्देश्‍य दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच सहयोग की नई संभावनाओं को तलाशना भी है।