रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और वियतनाम के उप-प्रमुख जनरल स्टाफ फुंग सी तान ने आज हनोई में छठे भारत-वियतनाम सेना अभ्यास विनबैक्स के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की। विनबैक्स भारत और वियतनाम के बीच एक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास है जिसका उद्देश्य अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना और संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना है। छठे संस्करण का उद्देश्य अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना और संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों की प्रमुख प्रथाओं को साझा करना तथा रक्षा सहयोग को मज़बूत करना है।
Site Admin | नवम्बर 11, 2025 5:04 अपराह्न
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और वियतनाम के उप-प्रमुख जनरल स्टाफ फुंग सी तान ने आज हनोई में छठे भारत-वियतनाम सेना अभ्यास विनबैक्स के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की