नवम्बर 10, 2025 8:15 अपराह्न

printer

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने आज हनोई में वियतनाम के उप-रक्षा मंत्री सीनियर लेफ्टिनेंट जनरल होआंग शुआन चिएन के साथ 15वीं भारत-वियतनाम रक्षा नीति वार्ता की सह-अध्यक्षता की

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने आज हनोई में वियतनाम के उप-रक्षा मंत्री सीनियर लेफ्टिनेंट जनरल होआंग शुआन चिएन के साथ 15वीं भारत-वियतनाम रक्षा नीति वार्ता की सह-अध्यक्षता की। उन्होंने पनडुब्बी खोज और बचाव सहायता तथा सहयोग पर आपसी सहमति ज्ञापन और रक्षा उद्योग सहयोग को मज़बूत करने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए। रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बैठक में इस बात की पुष्टि की गई कि रक्षा साझेदारी भारत और वियतनाम के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी का एक प्रमुख स्तंभ बनी हुई है।