रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने इस्राइल के रक्षा महानिदेशक मेजर जनरल अमीर बरम के साथ फोन पर बातचीत की है। सोशल मीडिया पोस्ट में रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया में मौजूदा हालात पर चर्चा की। यह बातचीत इस्राइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र हुई है।
पिछले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू के साथ क्षेत्र के हालात पर बातचीत की थी। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मौजूदा हालात पर भारत की चिन्ता व्यक्त करते हुए पश्चिम एशिया में शीघ्र ही शांति और स्थिरता बहाल करने की जरूरत पर जोर दिया था।