नवम्बर 24, 2025 8:16 अपराह्न

printer

रक्षा सचिव और ओमान के रक्षा मंत्रालय के महासचिव ने 13वीं संयुक्त सैन्य सहयोग समिति की बैठक की सह अध्यक्षता की

 

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और ओमान के रक्षा मंत्रालय के महासचिव डॉ. मोहम्मद बिन नसीर बिन अली अल ज़ाबी ने आज नई दिल्ली में 13वीं संयुक्त सैन्य सहयोग समिति की बैठक की सह-अध्यक्षता की।

 

बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने मज़बूत रक्षा सहयोग की समीक्षा की और उसकी सराहना की तथा विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने के उपायों पर चर्चा की। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने रक्षा औद्योगिक सहयोग को गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की, जिसमें संयुक्त विकास, प्रौद्योगिकी साझाकरण और विस्तारित उत्पादन साझेदारी पर जोर दिया गया।

 

उन्होंने आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करने, पारस्परिकता को बढ़ाने और उभरती रक्षा प्रौद्योगिकियों में नवाचार को बढ़ावा देने के महत्व पर भी प्रकाश डाला।। इस यात्रा के दौरान, डॉ. मोहम्मद बिन नसीर बिन अली अल ज़ाबी ने रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के साथ भी बैठक की।