मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 26, 2024 9:33 अपराह्न

printer

रक्षा लेखा महानियंत्रक के निर्देशानुसार भूतपूर्व सैनिक और पारिवारिक पेंशनर के वार्षिक पहचान तथा शिकायत समाधान के लिए स्पर्श आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

रक्षा लेखा महानियंत्रक के निर्देशानुसार भूतपूर्व सैनिक और पारिवारिक पेंशनर के वार्षिक पहचान तथा शिकायत समाधान के लिए स्पर्श आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। स्पर्श सेवा केंद्र, योल के प्रभारी अधिकारी नवदीप ठाकुर ने जानकारी दी कि योल छावनी के डीडब्ल्यूआई ऑडिटोरियम में 29 नवम्बर, 2024 को सुबह 9 बजे यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्पर्श आउटरीच प्रोग्राम के साथ डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3.0 के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

 

इस कार्यक्रम में डिफेंस पेंशनर अपनी शिकायतों का निपटान और अपनी वार्षिक पहचान करवा सकते हैं। नवदीप ठाकुर ने सभी पेंशनरों से इस कार्यक्रम में भाग लेकर अधिक संख्या में इसका लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक पेंशनर अपने सभी जरूरी दस्तावेजों जैसे कि पेंशन बुक, डिस्चार्ज बुक, आई कार्ड, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, आदि की छायाप्रति लेकर आएं। इसके अलावा अपनी शिकायत से संबंधित आवश्यक दस्तावेज तथा आधार से लिंक मोबाइल को भी साथ लाएं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला