मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 7:16 अपराह्न

printer

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने संयुक्त राज्य प्रतिनिधियों और उप महानिदेशक सम्मेलन का उद्घाटन किया

 
 
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा है कि राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। श्री सेठ ने नई दिल्ली में आज संयुक्त राज्य प्रतिनिधियों और उप महानिदेशक सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी अनुशासित, दायित्वपूर्ण और प्रेरित युवा नागरिकों को आकार देने में सहायता करता है। साथ ही यह संगठन जीवन के विभिन्न पहलुओं में नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहन देता है। श्री सेठ ने राष्ट्रीय पहल में एनसीसी की भागीदारी और पारंपरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ सामाजिक कल्याण के प्रति इसकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सरकार ने हाल ही में एनसीसी कैडेट रिक्तियों को 3 लाख तक बढ़ाने के लिए एक योजना को स्वीकृति दी है। आने वाले वर्षों में इसकी संख्या 17 लाख से बढ़ाकर 20 लाख हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस विस्तार में एनसीसी प्रशिक्षकों के रूप में पूर्व सैनिकों को भी शामिल किया जाएगा।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला