मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 7, 2024 1:20 अपराह्न

printer

रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ से अपराधियों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी

रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ से अपराधियों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। अपराधियों ने श्री सेठ के मोबाइल पर मैसेज भेजकर तीन दिनों के भीतर पैसे देने की मांग की है। पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है।

 

श्री सेठ ने इसकी जानकारी दिल्ली में पुुलिस को दी। दिल्ली पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि यह धमकी रांची के होसिर से दी गयी है। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को भी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने तत्काल मामले की जांच शुरु कर दी है।