रक्षा राज्यमंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ आज कई कार्यक्रमों शामिल हुए। श्री सेठ ने भूतपूर्व सैनिक ऑर्गेनाइजेशन झारखंड की ओर से तिरंगा पर बनाई गई लघु फिल्म का प्रमोशन किया। इस दौरान श्री सेठ ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों द्वारा बनाई गई यह फिल्म देशवासियों को प्रेरणा देने वाली है।
उन्होंने कहा कि हर देशभक्त को यह फिल्म अवश्य देखना चाहिए। रक्षा राज्यमंत्री ने रांची प्रेस क्लब में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने फोटोग्राफी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करनेवालों को सम्मानित किया।
श्री सेठ ने कहा कि समाज को संदेश देने में जितनी भूमिका लिखने वालों की होती है, उससे भी अधिक भूमिका फोटोग्राफर बंधु निभाते हैं।