मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 9, 2025 8:59 अपराह्न

printer

रक्षा मंत्री सम्‍मेलन में 26 देशों के रक्षा मंत्री शामिल होंगे- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कल से बैंगलुरू में शुरू होने वाला पांच दिन के एयरो इंडिया शो में न केवल भारत की रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन होगा, बल्कि युवाओं को नवाचार और बडे सपने देखने के लिए भी प्रेरित करेगा।

    रक्षा मंत्री ने एयरो इंडिया शो से पहले संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि एशिया के सबसे बडे इस शो से मित्र देशों के साथ भागीदारी और सहयोग मजबूत होगा तथा वैश्‍विक आपूर्ति श्रृंखला का हिस्‍सा बनने में हमारे छोटे उद्योगों और स्‍टार्ट-अप को मदद मिलेगी। उन्‍होंने बताया कि सरकार ने भाारत को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं और रिकार्ड एक दशमलव दो-सात लाख करोड रूपये का घरेलू रक्षा उत्‍पादन हासिल कर लिया गया है।

    श्री सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री सम्‍मेलन में 26 देशों के रक्षा मंत्री शामिल होंगे। इस सम्‍मेलन कर विषय है-बिल्डिग रेसिलिएंस थ्रू इंटरनेशनल डिफेंस एंड ग्‍लोबल एन्‍गेजमेंट। हमारे संवाददाता ने बताया है कि एयरो इंडिया शो का यह संस्‍करण बहुत बडे स्‍तर पर होगा।