रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से चीन के क़िंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक में एक उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सिंह ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान वे विभिन्न रक्षा मंत्रियों के साथ कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि वे वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए भारत के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने के लिए उत्सुक हैं, और आतंकवाद को खत्म करने के लिए संयुक्त और लगातार प्रयासों का आह्वान भी करते हैं।
बैठक के दौरान चीन और रूस के रक्षा मंत्री सहित कई भाग लेने वाले देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे।
शंघाई सहयोग संगठन 2001 में स्थापित एक अंतर-सरकारी निकाय है। भारत 2017 में इसका पूर्ण सदस्य बन गया। वर्तमान एससीओ सदस्यों में कजाकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ईरान, बेलारूस और भारत शामिल हैं। चीन 2025 के लिए “शंघाई भावना को बनाए रखना: एससीओ ऑन द मूव” थीम के तहत एससीओ की अध्यक्षता करता है। भारत बहुपक्षवाद, क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और लोगों के बीच आपसी संपर्क को मजबूत करने के लिए एक मंच के रूप में एससीओ को उच्च महत्व देता रहा है।