रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज शाम नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के भाषणों पर आधारित संकलन- विंग्स टू ऑवर होप्स और आशाओं की उड़ान – खंड 2 का विमोचन करेंगे। राष्ट्रपति के 51 भाषणों का यह संकलन उनके कार्यकाल के दूसरे वर्ष की प्राथमिकताओं के अतिरिक्त उनके दृष्टिकोण और दर्शन का परिचय देता है।
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा सूचना प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल. मुरुगन भी पुस्तक विमोचन समारोह में उपस्थित रहेंगे।
हिन्दी और अंग्रेजी के अतिरिक्त यह संकलन ई-वर्जन में भी जारी होगा। राष्ट्रपति भवन द्वारा संकलित और प्रकाशन प्रभाग से प्रकाशित यह संकलन सुशासन, समावेशन और राष्ट्रीय आकांक्षाओं पर समय के साथ उभरता दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है।