मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 27, 2025 4:32 अपराह्न

printer

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिंदी को अपनाने और इसके उपयोग को बढ़ाने की आवश्‍यकता पर बल दिया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिंदी को अपनाने और इसके उपयोग को बढ़ाने की आवश्‍यकता पर बल दिया। उन्होंने भाषा को भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को बांधने वाला धागा बताया। रक्षा मंत्री ने आज नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय की द्विवार्षिक हिंदी पत्रिका ‘सशक्त भारत’ के पहले संस्करण का विमोचन किया। श्री सिंह ने हिंदी को बढ़ावा देने में रक्षा मंत्रालय के राजभाषा विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की। पत्रिका में सशस्त्र बल कर्मियों की वीरता, देशभक्ति और बलिदान पर कविताओं के साथ-साथ सरकार की नीतियों पर मंत्रालय के कर्मियों के लिखे लेख शामिल हैं।