मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 25, 2025 8:14 अपराह्न

printer

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में वीर गाथा 4.0 के सुपर-100 विजेताओं को किया सम्मानित

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज नई दिल्ली में वीर गाथा 4.0 के सुपर-100 विजेताओं को सम्मानित किया। इनमें 66 बालिकाएं शामिल हैं। इस अवसर पर अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं को देश के वीरों को इतिहास से जोड़ने से संबंधित वीर गाथा के उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में एक कदम है। रक्षा परियोजना के इस चौथे संस्करण में एक करोड़ 76 लाख से अधिक छात्रों की अखिल भारतीय भागीदारी को स्वीकार किया गया। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा के माध्यम से वीरों को पहचान प्रदान कर रहा है। उन्होंने प्रतियोगियों की बुद्धिमत्ता, उत्साह और देशभक्ति की सराहना की।

सम्मान समारोह के दौरान प्रत्येक विजेता को दस हजार रुपये का नकद पुरस्कार, एक पदक और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ये सुपर-100 उन दस हजार विशेष अतिथियों में शामिल हैं जो कल कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड का अवलोकन करेंगे।