रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। रक्षा मंत्री आज मेरठ के आईआईएमटी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने छात्रों को स्वामी विवेकानन्द के जीवन और आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज के युवा अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के माध्यम से भारत को एक बार फिर विश्व गुरु का दर्जा दिलाने में पूरी तरह से सक्षम है।
अपने भारत देश के नौजवानों के अंदर स्ट्रांग विल पावर देखने को मिला है समय बदल गया है ये इंडिया ड्रीम का समय है। भारतीय स्वप्न देखने का समय है आज आप अपने इस देश में अपने भारत में रह कर कोई भी स्वप्न देखने चाहते है। देख सकते है। अपने -अपने संकल्प और साधना से आप जैसे नौजवान ही उसे पूरा कर सकते हैं भारत वैश्विक स्तर पर सबसे वायलेंट स्टार्टअप इकोसिस्टम में से एक के रूप में उभरा है। अपने तीसरे सबसे स्टार्टअप हब के रूप में अपनी जगह बनाई है आज भारत के अंदर कोर देन वन लाख ट्रिलियन र्स्टाट इस तरह काम कर रहे है।
इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने समारोह में लगभग चार हजार छात्र-छात्राओं को उपाधियां और पदक प्रदान किये।