मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 7, 2025 8:54 अपराह्न

printer

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगरा में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तीन दिवसीय 57वें राज्य स्तरीय सम्मेलन का किया उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज आगरा में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तीन दिवसीय 57 वें राज्य स्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रक्षामंत्री ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुधारने का काम शिक्षक ही करता है। श्री सिंह ने कहा कि सूचना देने और शिक्षित करने में बहुत अंतर है। शिक्षकों को इस अंतर को समझना होगा।

उन्होंने कहा की सूचना देने और शिक्षित करने में जो बीच का अंतर है वही से एक शिक्षक की भूमिका प्रारंभ होती है और इस भूमिका को हम सभी शिक्षकों को अच्छी तरह समझना चाहिए। कंप्यूटर और आधुनिक तकनीक से युवा विभिन्न विकल्पों के बारे में। जानकारी हासिल कर सकता है और सही विकल्प का चयन करने के लिए हमेशा विवेक की आवश्यकता होती है। हमेशा मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है वो विवेक पैदा करने का काम और मार्गदर्शन करने का काम यदि कोई कर सकता है तो शिक्षक ही कर सकता है और कोई दूसरा नहीं कर सकता है।