रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आधुनिक युद्ध के बदलते तरीकों से तालमेल बिठाने के लिए उच्च-स्तरीय तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया है। नई दिल्ली में आज एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि देश रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि देश उन हथियारों का निर्यात कर रहा है, जिनका वह कभी आयात करता था। उन्होंने इसका श्रेय सार्वजनिक और निजी क्षेत्र, शिक्षा जगत और नवप्रवर्तकों के संयुक्त प्रयासों को दिया है। रक्षा मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि युवा नवाचारकर्ताओं के प्रयासों से देश का रक्षा क्षेत्र आने वाले वर्षों में तकनीकी बढ़त हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं के नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं।