रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लाओस की राजधानी वियनतियाने में जापान के रक्षा मंत्री जनरल निकातानी से मुलाकात की। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सिंह ने कहा कि जनरल निकातानी के साथ उनकी मुलाकात बहुत अच्छी रही। उन्होंने विश्वास जताया कि दोनों देशों के बीच बेहतर साझेदारी हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
रक्षा मंत्री ने फिलीपींस के रक्षा सचिव गिल्बर्टो टेओडोरो से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि फिलीपींस हमारी एक्ट ईस्ट नीति और हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण साझेदार है। श्री सिंह ने कहा कि भारत फिलीपींस के साथ रक्षा सहयोग को और सुदृढ़ करने को लेकर प्रतिबद्ध है।