रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में भारतीय वायुसेना के द्विवार्षिक कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित किया। इसमें वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह भी मौजूद थे।
सम्मेलन में भारतीय वायुसेना की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की जाएगी, जिसमें उत्तरी सीमाओं पर सर्दियों के दौरान होने वाले अभियानों पर विशेष जोर दिया जाएगा। वरिष्ठ कमांडर वायुसेना की क्षमताओं और तैयारियों को बढ़ाने के लिए रणनीतिक और परिचालन योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं। सम्मेलन का समापन कल होगा।