मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 24, 2024 8:56 अपराह्न

printer

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में सैनिकों के साथ होली मनाई

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुर्गम क्षेत्रों और खराब मौसम में राष्‍ट्र की रक्षा करने वाले सशस्‍त्र बलों के साहस, समर्पण और त्‍याग की सराहना की है। श्री सिंह ने आज लेह में सैनिकों के साथ होली मनाने के बाद कहा कि ऊंची चोटियों पर तैनात सैनिकों की प्रतिबद्धता शून्‍य से नीचे के तापमान से कहीं अधिक है। उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍येक नागरिक को सशस्‍त्र बलों पर गर्व है क्‍योंकि उनकी मुस्तैदी के कारण ही देशवासी अपने परिवार के साथ होली तथा अन्‍य त्‍यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मना पाते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि सैनिकों का साहस और त्‍याग भविष्‍य की पीढियों को प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि सैनिकों के साथ करगिल की बर्फीली चोटियों, राजस्‍थान के तपते मरूस्‍थलों और गहरे समुद्र में पनडुब्बियों में त्‍यौहार मनाने की परम्‍परा संस्‍कृति का अभिन्‍न अंग होनी चाहिए।

 

होली के त्‍यौहार पर केन्‍द्रीय मंत्री का कार्यक्रम सियाचिन जाने का था लेकिन खराब मौसम के कारण वे वहां नही पहुंच सके। उन्‍होंने सियाचिन में तैनात सैनिकों से बातचीत की और उन्‍हे होली की शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने जल्‍दी ही दूसरी बार लद्दाख की यात्रा करने और सियाचिन में सैनिकों से मिलने का आश्‍वासन दिया।