रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अमरीका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय सुरक्षा और रक्षा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने पिछले महीने नई दिल्ली में आयोजित इंडस-एक्स शिखर सम्मेलन और दोनों देशों की तीनों सेनाओं के बीच अभ्यास टाइगर ट्रायम्फ जैसे हाल के द्विपक्षीय आयोजनों की भी समीक्षा की।
अमरीकी रक्षा मंत्री ने हिन्द महासागर क्षेत्र में डकैतों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियानों में भारतीय नौसेना की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। दोनों मंत्रियों ने पिछले वर्ष तय की गई भारत-अमरीका रक्षा सहयोग की रूपरेखा लागू करने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा की। भारतीय शिपयार्ड में अमरीकी नौसेना के पोत की मरम्मत जैसे रक्षा औद्योगिक सहयोग के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।