सितम्बर 15, 2023 10:17 अपराह्न | राजनाथ सिंह

printer

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर आज शाम अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे। भाजपा के प्रदेश महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री कल सुबह 11.00 बजे इंदिरा नगर सेक्टर- 25 में खुर्रम नगर पुल और उसके बाद पॉलिटेक्निक चौराहे पर बन रहे मुंशी पुलिया ओवर ब्रिज की कार्य प्रगति का अवलोकन करेंगे। इसके बाद गोमती नगर में बन रहे उच्चस्तरीय रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे। 16 सितंबर को रक्षामंत्री स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लॉन्च रिले कार्यक्रम में शामिल होंगे।