दिसम्बर 7, 2025 2:22 अपराह्न

printer

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में श्योक सुरंग के साथ 125 सामरिक बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं का किया उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सीमा सड़क संगठन-बीआरओ द्वारा निर्मित 7 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में श्योक सुरंग सहित 125 सामरिक रूप से महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएँ भारतीय सेना और बीआरओ के सर्वोच्च बलिदानों की स्‍मृति को समर्पित हैं जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

श्री सिंह ने कहा कि लेह में श्योक सुरंग लद्दाख में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी, जिससे कड़ाके की सर्दियों में भी कनेक्टिविटी और गतिशीलता मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि श्योक सुरंग क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के साथ पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी विस्तार देगी ।