दिसम्बर 4, 2025 7:17 पूर्वाह्न

printer

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव नई दिल्ली में 22वी भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव आज नई दिल्ली में सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग पर 22वी भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेता बैठक के दौरान रक्षा के क्षेत्र में भारत और रूस के बीच बहुआयामी संबंधों की संपूर्ण समीक्षा करेंगे। वे आपसी हित के समकालीन क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

 

मंत्रालय ने कहा कि इस यात्रा के दौरान श्री बेलौसोव राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।