मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 25, 2025 7:07 अपराह्न

printer

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जैसलमेर में कमांडर सम्मेलन के दौरान डिजिटल और कल्याणकारी पहलों का उद्घाटन किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान के जैसलमेर में थलसेना कमांडर सम्मेलन के दौरान कई प्रमुख डिजिटल और कल्याणकारी पहलों का उद्घाटन किया। इनमें कोणार्क और फायर एंड फ्यूरी कोर के लिए एज डेटा सेंटर शामिल हैं। ये केंद्र तेज़, सुरक्षित और कम समय में डेटा प्रोसेसिंग को सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जिससे कम समय में परिचालन संबंधी निर्णय लिए जा सकेंगे। रक्षा मंत्री ने आधुनिक उपकरण हेल्पलाइन पोर्टल का भी शुभारंभ किया। यह सेना को एआई सक्षम रखरखाव सहायता और वास्तविक समय में तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। इस अवसर पर, अरमान प्लेटफॉर्म के द्वारा एक हजार दो सौ से अधिक रेलगाडियों में रक्षा ड्यूटी कोटा की सीटों के प्रबंधन को डिजिटल बनाने के लिए सैनिक यात्री मित्र ऐप का भी अनावरण किया गया। इससे सैन्‍यकर्मियों की यात्रा में पारदर्शिता और सुविधा आएगी। सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ये पहल डिजिटल परिवर्तन, परिचालन दक्षता और अपने कर्मियों के कल्याण के प्रति भारतीय सेना की प्रतिबद्धता दर्शाती है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला