रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान के जैसलमेर में थलसेना कमांडर सम्मेलन के दौरान कई प्रमुख डिजिटल और कल्याणकारी पहलों का उद्घाटन किया। इनमें कोणार्क और फायर एंड फ्यूरी कोर के लिए एज डेटा सेंटर शामिल हैं। ये केंद्र तेज़, सुरक्षित और कम समय में डेटा प्रोसेसिंग को सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जिससे कम समय में परिचालन संबंधी निर्णय लिए जा सकेंगे। रक्षा मंत्री ने आधुनिक उपकरण हेल्पलाइन पोर्टल का भी शुभारंभ किया। यह सेना को एआई सक्षम रखरखाव सहायता और वास्तविक समय में तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। इस अवसर पर, अरमान प्लेटफॉर्म के द्वारा एक हजार दो सौ से अधिक रेलगाडियों में रक्षा ड्यूटी कोटा की सीटों के प्रबंधन को डिजिटल बनाने के लिए सैनिक यात्री मित्र ऐप का भी अनावरण किया गया। इससे सैन्यकर्मियों की यात्रा में पारदर्शिता और सुविधा आएगी। सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ये पहल डिजिटल परिवर्तन, परिचालन दक्षता और अपने कर्मियों के कल्याण के प्रति भारतीय सेना की प्रतिबद्धता दर्शाती है।
Site Admin | अक्टूबर 25, 2025 7:07 अपराह्न
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जैसलमेर में कमांडर सम्मेलन के दौरान डिजिटल और कल्याणकारी पहलों का उद्घाटन किया