मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 10, 2023 2:14 अपराह्न | राजनाथ - इटलीट

printer

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की इटली-यात्रा: दोनों देशों के बीच हुआ रक्षा-सहयोग बढ़ाने के समझौते पर हस्‍ताक्षर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इटली की सरकारी यात्रा के पहले दिन कल रोम में रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेट्टो से बातचीत की। दोनों नेताओं ने रक्षा औद्योगिक निगम में अवसरों पर चर्चा की। उन्‍होंने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के समझौते पर भी हस्‍ताक्षर किए। श्री सिंह ने इटली की रक्षा कंपनियों के साथ भारतीय स्‍टार्ट-अप का सहयोग बढ़ाने का सुझाव दिया।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार दोनों पक्षों ने प्रशिक्षण, सूचना के आदान-प्रदान, समुद्री अभ्‍यास और समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया। रक्षा क्षेत्र में सहयोग के समझौते में सुरक्षा और रक्षा नीति, अनुसंधान और विकास, सैन्‍य क्षेत्र में शिक्षा, समुद्री क्षेत्र में जागरूकता, रक्षा सूचना साझा करना और औद्योगिक सहयोग शामिल है। इसमें संयुक्‍त उद्यमों की स्‍थापना और संयुक्‍त उत्‍पादन तथा संयुक्‍त निर्माण भी शामिल है।