रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना की परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए 155 मिलीमीटर और 52 कैलिबर एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम और हाई मोबिलिटी व्हीकल 6 गुणा 6 गन टोइंग वहनो की खरीद के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए। लगभग 6 हजार 900 करोड़ रुपये की कुल लागत से नई दिल्ली में भारत फोर्ज लिमिटेड और टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। इस के साथ ही चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक पूंजीगत खरीद के लिए रक्षा मंत्रालय ने कुल एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं। 155 मिलीमीटर और 52 कैलिबर एटीएजीएस पुरानी और छोटी कैलिबर की तोपों की जगह लेगी और भारतीय सेना की तोपखाने की क्षमताओं को बढ़ाएगी।
इस तोप प्रणाली की खरीद आर्टिलरी रेजिमेंट के आधुनिकीकरण में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। भारतीय सेना द्वारा निजी क्षेत्र से टोड गन की पहली बड़ी खरीद होने के कारण, यह परियोजना विशेष रूप से भारतीय बंदूक निर्माण उद्योग और समग्र रूप से स्वदेशी रक्षा विनिर्माण व्यवस्था को बढ़ावा देगी।