दिसम्बर 20, 2024 9:36 अपराह्न

printer

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए के-9 वज्र-टी स्व-चालित ट्रैक्ड आर्टिलरी बंदूकों की खरीद के लिए 7,629 करोड़ ₹ के एक अनुबंध पर हस्‍ताक्षर किए

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए के-9 वज्र-टी स्व-चालित ट्रैक्ड आर्टिलरी बंदूकों की खरीद के लिए सात हजार छह सौ 29 करोड़ रूपये के एक अनुबंध पर हस्‍ताक्षर किये है। इस अनुबंध पर आज नई दिल्‍ली में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों और लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने हस्‍ताक्षर किये। रक्षा मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में बताया कि के-9 वज्र-टी की खरीदारी तोपखानों के आधुनिकीकरण और भारतीय सेना की समग्र परिचालन तैयारियों को बढ़ाएगी। मंत्रालय ने बताया कि ये बंदूकें उन्नत तकनीक से लैस हैं और लंबी दूरी तक सटीक प्रहार करने में सक्षम हैं।

    मंत्रालय का कहना है कि यह परियोजना चार वर्षों की अवधि तक नौ लाख मानव दिवस से अधिक रोजगार सृजित करेगी। इससे सूक्ष्म, लघु और मध्‍यम उद्यमों सहित विभिन्‍न भारतीय उद्योगों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना मेक इन इंडिया पहल के अनुरूप आत्‍मनिर्भर भारत का गौरवशाली ध्‍वजवाहक होगी।