मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 12, 2025 7:32 अपराह्न

printer

रक्षा मंत्रालय ने दो हजार नौ सौ छह करोड़ रुपये की लागत से ट्रांसपोर्टेबल रडार, अश्विनी की खरीद के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं

रक्षा मंत्रालय ने दो हजार नौ सौ छह करोड़ रुपये की लागत से ट्रांसपोर्टेबल रडार, अश्विनी की खरीद के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इस रडार को भारत की हवाई निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने डिजाइन और विकसित किया है। नई दिल्ली में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए, जो रक्षा प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है।