नवम्बर 17, 2025 4:52 अपराह्न

printer

आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने वालों को बख्‍सा नहीं जाएगा: थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी

 

रक्षा मंत्रालय इस महीने की 27 तारीख से नई दिल्ली में चाणक्य रक्षा संवाद 2025 के तीसरे संस्करण का आयोजन करने वाला है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ रक्षा सुधारों, तकनीकी परिवर्तन, नागरिक-सैन्य एकीकरण और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत की उभरती सुरक्षा प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श करेंगे। सीडीडी-2025 का आयोजन “सुधार से परिवर्तन: सशक्त, सुरक्षित और विकसित भारत” विषय पर आधारित है।

 

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि विकसित भारत 2047 की आकांक्षाओं के लिए निरंतर स्थिरता और सुरक्षित वातावरण आवश्यक है। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताते हुए, सीओएएस ने आतंकवाद के विरुद्ध राष्ट्रीय संकल्प दोहराया और कहा कि आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने वालों को बख्‍सा नहीं जाएगा।