रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान फ्रांस की अधिकारिक यात्रा पर हैं। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाना है। इस दौरान जनरल अनिल चौहान का फ्रांस के वरिष्ठ नागरिक तथा सैन्य अधिकारियों से मुलाकात का कार्यक्रम है। वह फ्रांस के रक्षा प्रमुख जनरल थिएरी बर्कहार्ड से भी मिलेंगे।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया है कि जनरल अनिल चौहान फ्रांस स्पेस कमांड और लैंड फोर्सेस का दौरा करेंगे और सैन्य स्कूल में थल सेना तथा संयुक्त सेना पाठ्यक्रम के छात्र अधिकारियों को संबोधित करेंगे। वह फ्रांस में कुछ प्रतिष्ठित रक्षा उद्योगों का भी दौरा करेंगे।
जनरल चौहान नुवे चैपेल मेमोरियल और वीलेर्स गुईसलेन में इंडियन मेमोरियल भी जाएंगे तथा प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीर भारतीय सैंनिकों के सम्मान में पुष्पचक्र अर्पित करेंगे।