मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2024 11:00 पूर्वाह्न | सीडीएस सम्मेलन

printer

रक्षा प्रमुख अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान नई दिल्ली में तीनों सेनाओं के वित्तीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे

 

रक्षा प्रमुख अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान आज नई दिल्ली में तीनों सेनाओं के वित्तीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य सशस्त्र सेनाओं के वित्तीय मुद्दों में तालमेल बढ़ाना है। बैठक में रक्षा लेखा महानियंत्रक रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। बैठक का समन्वय एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालयों द्वारा किया जा रहा है। सम्मेलन के दौरान रक्षा वित्त में विभिन्न हितधारकों के दृष्टिकोण और रक्षा खरीद में आने वाली चुनौतियों का समाधान तलाशने पर विचार विमर्श होगा। वित्तीय सलाहकार, रक्षा सेवा और महानिदेशक, भी खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने में अपने संगठनों की भूमिका स्पष्ट करेंगे।