रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज कुआलालम्पुर में अमरीका के युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ से भेंट की। यह मुलाकात दोनों देशों के बीच चल रहे रक्षा-स्तरीय सहयोग को प्रदर्शित करती है। भारत और अमरीका ने आज अगले दस वर्षों के लिए रक्षा क्षेत्र में सहयोग हेतू एक समझौते पर हस्ताक्षर किेए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट पर बताया कि उन्होंने मलेशिया के कुआलालम्पुर में अमरीकी युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ के साथ बैठक की। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने एक रूपरेखा पर हस्ताक्षर किये जो दोनों पक्षों की पहले से मजबूत रक्षा साझेदारी में नये युग की शुरूआत करेगी।
रक्षा मंत्री ने कहा कि यह साझेदारी एक स्वतंत्र, खुले और नियम आधारित हिंद प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह रक्षा रूपरेखा भारत अमरीका रक्षा संबंधों के सम्पूर्ण आयामों के लिए नीतिगत दिशा प्रदान करेगी। श्री सिंह ने कहा कि यह दोनों देशों के बढते रणनीतिक संबंधों का संकेत है और इससे साझेदारी में एक नए दशक की शुरूआत होगी।
यह उच्च-स्तरीय संवाद दोनों देशों के बीच जारी व्यापार वार्ताओं के साथ जुडा हुआ है। इससे पहले, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि भारत जल्दबाजी में कोई भी समझौता नहीं करेगा या ऐसी शर्तें स्वीकार नहीं करेगा, जो भारत के व्यापारिक हितों को सीमित करती हों। उन्होंने वैश्विक व्यापार में विश्वास, दीर्घकालिक संबंधों और स्थायी ढांचों को महत्वपूर्ण बताया है।