अक्टूबर 30, 2025 2:18 अपराह्न

printer

बिहार में, विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार तेज। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता रैलियाँ और रोड शो कर रहे हैं

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आसियान और सहभागी देशों के रक्षामंत्रियों के सम्‍मेलन-एडीएमएन प्‍लस में भाग लेने के लिए आज मलेशिया की दो दिन की यात्रा पर रवाना होंगे। यह सम्‍मेलन शनिवार को होगा। सोशल मीडिया पोस्‍ट में रक्षा मंत्री ने कहा कि इसका उद्देश्‍य आसियान के सदस्‍य देशों और भारत के बीच रक्षा तथा सुरक्षा सहयोग मजबूत करना और एक्‍ट ईस्‍ट नीति को आगे बढाना है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार यात्रा के दौरान श्री राजनाथ सिंह, आसियान के सदस्‍य और सहभागी देशों के रक्षामंत्रियों तथा मलेशिया के शीर्ष नेतृत्‍व के साथ द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं।