मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 8, 2024 8:59 अपराह्न

printer

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रूस की तीन दिन की यात्रा पर आज मॉस्को के लिए रवाना हुए

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रूस की तीन दिन की यात्रा पर आज मॉस्को के लिए रवाना हुए। श्री सिंह मॉस्‍को में रूस के रक्षामंत्री आंद्रे बेलोसोव के साथ सेना और सैन्‍य तकनीकी सहयोग पर भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग की 21वीं बैठक की सहअध्‍यक्षता करेंगे।

    दोनों नेता सैन्‍य और औद्योगिक सहयोग सहित दोनों देशों के रक्षा संबंधों की समीक्षा करेंगे। परस्‍पर हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होगा।

    रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 9 दिसम्‍बर को कालिनिन्ग्राद में यान्त्रा शिपयार्ड में भारतीय नौसेना के नवीनतम मिसाईल फ्रिगेट विध्वंसक आईएनएस तुषील का जलावतरण करेंगे। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी इस अवसर पर रक्षामंत्री के साथ होंगे।

    रक्षामंत्री दूसरे विश्‍वयुद्ध के दौरान शहीद हुए रूसी सैनिकों के सम्‍मान में मॉस्‍को में सैनिक- मकबरे पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। वे भारत वंशियों से भी मिलेंगे।