रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला द्वारा लिखित पुस्तक ‘सिविल मिलिट्री फ्यूजन एज़ ए मेट्रिक ऑफ़ नेशनल पावर एंड कॉम्प्रिहेंसिव सिक्योरिटी’ का विमोचन किया। इस समारोह में रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान और थल सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी भी शामिल हुए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने पुस्तक के लेखक को बधाई देते हुए कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला ने सेना में प्राप्त अपने अनुभवों को संग्रहित कर एक उल्लेखनीय काम किया है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक न सिर्फ वर्तमान सैनिकों को उनके काम के लिए प्रोत्साहित करेगी बल्कि देश के युवाओं को सेना में आने और देशसेवा करने के लिए भी प्रेरित करेगी।
वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला ने कहा कि वर्तमान में युद्ध लड़ने के तरीकों में तेजी से बदलाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज विश्व में सेना के साथ-साथ विज्ञान और नवीनतम तकनीकों के माध्यम से युद्ध लड़े जा रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला ने बताया कि यह पुस्तक इन्हीं सभी विषयों पर आधारित है।